रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई हैं। वहीं नशा तस्करों पर भी पुलिस का डंडा जमकर बरसेगा। बीते दिनों ही आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। करोड़ों रुपये का गांजा बरामद कर पुलिस ने अपनी कार्यशैली को साफ प्रदर्शित कर दिया है। वहीं अब जिले के कप्तान ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अनोखी रणनीति बनाई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक शराब के एफएल-2 पर पुलिस का पहरा रहेगा। शराब के एफएल-2 पर एक हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल तैनात रहेगा, जोकि एफएल-2 से निकलने वाली हर गाड़ी की मॉनिटरिंग करेंगे। निकलने वाली प्रत्येक गाड़ी का फोटो, नंबर, चालक आदि का नाम व रुट नोट किया जायेगा व रास्ते में पड़ने वाली चौकी थानों को भी इसकी जानकारी दे दी जाये। पुलिस का प्रयास रहेगा कि गाड़ी एफएल-2 से सीधे शराब की दुकान पर पहुंचे, जिससे तस्करी आदि की घटना न हो सके। वहीं अन्य प्रदेशों से शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही के लिए भी पुलिस तैयार हो गई है। देखा जाये तो पुलिस की यह रणनीति शराब माफियाओं की नींद उड़ा देखी और शराब परोसने के दम पर चुनाव जीतने का दावा करने वाले प्रत्याशियों की नैया भी गोते खाते दिखेगी।
विधानसभा चुनाव 2022: शराब के FL-2 पर पुलिस का रहेगा पहरा, कप्तान ने कुछ यूं बनाई है रणनीति
RELATED ARTICLES