उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर में महिला दरोगा के पति और पिता ने एएसआई की जमकर धुनाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की रुद्रपुर के पुलिस लाइन में एएसआइ को घर के पास बीच सड़क पर पार्क कार को हटाने के लिए कहना महंगा पड़ गया। बता दें की एएसआई का आरोप है कि एक महिला दरोगा के पति और पिता ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बताया की रुद्रपुर के पुलिस लाइन में आज रविवार शाम को एक महिला उप निरीक्षक के पति की कार पार्क थी। इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ राम सिंह अपने घर जा रहे थे। घर के पास सड़क पर पार्क कार को देखकर उन्होंने कार स्वामी के संबंध में पूछा। साथ ही उनसे कार हटाने को कहा। बता दें कि इस बात को लेकर महिला दरोगा के पति तथा पिता की एएसआइ राम सिंह से विवाद हो गया। देखते ही देखते धक्का मुक्की के बाद एएसआइ की पिटाई कर दी। इससे मौके पर अच्छा खासा हंगामा हो गया। यह देख पुलिस लाइन में रहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया।
वहीं आपको बता दें की इस घटना की सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार भी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर नहीं मिली है।
बता दें की एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने कहा की पुलिस लाइन में एएसआइ की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं। पिटाई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना