■ नारायण सिंह रावत
■ 9917435143
रुद्रपुर। एएनटीएफ ने रविवार को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र से तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक रामपुर जनपद में यूपी पुलिस में तैनात रविकांत से लेकर आए हैं। रविकांत द्वारा उनको यह स्मैक रुद्रपुर में इंदिरा चौक के पास किसी व्यक्ति को देनी थी। यूपी पुलिस में नियुक्त आरक्षी द्वारा उन्हें बताया था कि इंदिरा चौक पहुंचकर फोन करना वह बतायेगा कि किसको स्मैक देनी है। टीम द्वारा तीनों अभियुक्त को इंदिरा चौक से पहले ही एएन झा इंटर कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
आलम पुत्र अनीश अहमद निवासी बाग्गी थाना गंज जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। बरामद स्मैक 190 ग्राम,
गुरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बिसरात नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश। बरामद स्मैक 175 ग्राम,
जीशान अली पुत्र नबी अहमद निवासी मिलंक मंडी थाना भोट जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश।
बरामद स्मैक 156 ग्राम
बरामद माल का विवरण
- 521 ग्राम अवैध स्मैक बरामद
- होंडा साइन यूपी 22 एवार्ई 8879, हीरो स्प्लेंडर यूपी 22 एल 1208
एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट उनि विपिन चन्द्र जोशी, अउनि जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी जितेंद्र आदि शामिल है!