बाढ़ ग्रसित इलाके में जान बचाने खाकी में पहुंचे देवदूत , कोतवाल राठौर और दारोगा जोशी ने निभाई मानवता।
ऐसा नज़ारा आपने नहीं देखा होगा, ये तस्वीरें बिहार की नहीं बल्कि रुद्रपुर की है
रुद्रपुर। यूं तो लगातार मित्र पुलिस के ऊपर कई तरह के आरोप लगे हैं लेकिन आज की मित्र पुलिस के कारनामे को आप सेल्यूट जरूर करेंगे यह तस्वीरें रुद्रपुर के भूतभंगला इलाके की है जहां तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लगातार कल्याणी नदी के बढ़ते जलस्तर के बाद पुलिस घुटनों से ऊपर भरे पानी में लोगो को बचाने के लिए कूद पड़ी और आपदा ग्रसित लोगों को सुरक्षित निकालने का बीड़ा उठाया, हालांकि लगातार तेज बारिश से स्थिति खराब होने के बाद प्रशासन के द्वारा टोल फ्री नंबर और आपदा कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही बारिश का अलर्ट किए जाने के बावजूद ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन हरकत में नहीं आया, और मुसीबत आने का इंतजार करता रहा।
यह है रुद्रपुर सिटी के कोतवाल विक्रम राठौर जो अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार आपदा ग्रसित इलाके में घर-घर जाकर लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील कर रहे है इसके साथ ही कोतवाल विक्रम राठौर ने कल्याणी नदी के किनारे रह रहे परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला और बच्चों को खुद गोद में लेकर बाहर आए।

लेकिन रुद्रपुर में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है रुद्रपुर की कल्याणी नदी के किनारे भूत बंगला बस्ती में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
वही रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने भी मानवता की मिसाल कायम करते हुए अपने चौकी क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया और जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों में पहुंचने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने लोगों का रिसीव करते हुए उन्हें सरकारी स्कूलों में बनाए गए अस्थाई राहत कैंपों में ले जाकर राहत प्रदान की।

आपको बता दें कि रुद्रपुर के भूतबंगला समेत अन्य नदी किनारे वाले इलाकों में लोगों के घरों में का पानी घुस चुका है इसके बाद प्रशासन और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से नदी किनारे रहने वाले लोगों को करीब 1000 परिवारों का रेस्क्यू कर उन्हें स्कूल में बनाए गए अस्थाई कैंप में रखा गया है।
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वह नदी किनारे वाले इलाकों से ऊँचे इलाकों में चले जाएं।
वहीं जिला प्रशासन ऊधम सिंह नगर और पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त बैठक के बाद 05944-250 719, 250500 और टोल फ्री नंबर 1077 को जारी किया गया है, और आप के आस पास कहीं कोई आपदा से प्रभावित परिवार या व्यक्ति है तो आप तत्काल इस नंबर पर फोन करके मदद दे सकते हैं।
ख़बर पड़ताल की टीम रुद्रपुर पुलिस के जज्बे को सेल्यूट करता है