अक्सर कई बार आधे से ज्यादा दंगे तो सोशल मीडिया के वजह से ही होते हैं क्योंकि लोग इसका प्रयोग अच्छे कामों के लिए नहीं करते बल्कि फेमस होने के लिए या फिर अपने आप को ऊंचा दिखाने के चक्कर में वह दंग और क्षेत्र की शांति भंग कर देते हैं ऐसा ही कुछ हुआ राजधानी देहरादून में, यहां थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंर्तगत गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक अजब मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां कुछ महिलाओं ने खुद ही एक मजार को तोड़ दिया इसके बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने से मामला पुलिस प्रशासन की जानकारी में आ गया और इन महिलाओं को मजार तोड़ना भारी पड़ गया।
जानकारी के लिए बता दें की गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट में एक मजार थी, इस मजार में एक जाने माने बाबा की फोटो भी थी। आरोप है कि इस मजार को कुछ महिलाओं ने तोड़ दिया। मजार को तोड़ने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो देखते ही पुलिस हरकत में आ गई प्रेमनगर थाना पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि किसी को भी जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की इजाजत नहीं है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी यदि कोई जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कर रहा है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आमजन द्वारा संबंधित चौकी, थाना और पुलिस अधिकारियों को सीधे सूचना दी जा सकती है।
वहीं इस मामले पर देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि इस तरह के मामले सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का काम करते हैं। कोई भी यदि इस प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देगा या शहर के भीतर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो निश्चित तौर पर पुलिस उसके ऊपर कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना