क्या आप अनुमान लगा सकते हैं की आप अपनी टीचर को गिफ्ट में क्या दे सकते है?? चॉकलेट, डायरी, या कुछ और लेकिन एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है। बता दें की एक स्कूल टीचर ने हाल में अपने एक छात्र को लेकर अनोखा खुलासा किया। इस टीचर ने बताया कि कुछ समय पहले उनके एक 8 साल के छात्र ने उन्हें ऐसा तोहफा दे दिया था कि उनका दिमाग घूम गया कि ये गिफ्ट वह लाया कहां से? उन्होंने Quora पर बताया कि एक सुबह स्कूल में उनके मासूम स्टूडेंट ने उन्हें छोटा सा गिफ्ट रैप किया हुआ बॉक्स दिया। साथ ही उसने उसे तुरंत खोलने को भी कहा। मैंने उसे खोला तो ये गिफ्ट बिल्कुल होश उड़ाने वाला था।
बता दें की इस टीचर ने बताया की कि दरअसल ये एक बड़े डायमंड इयररिंग्स का सेट था स्कूल के लंच टाइम में टीचर ने बच्चे की मां को फोन करके सारी बात बताई। उसकी मां तुरंत स्कूल आईं और उन्होंने पहचान लिया कि ये उन्हीं के ईयरिंग्स थे। बता देंबकी आगे उन्होंने लिखा- मैं बच्चे को शर्मिंदा नहीं करना चाहती थी क्योंकि वह ऐसा बच्चा बिल्कुल नहीं था जो जानबूझकर चोरी करे। वह बड़ी मासूमियत से उसे मेरे लिए ले आया था ऐसे में मैंने उन्हें चुपचाप अपने पास रखा लिया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना