Bollywood Actor और महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी बड़ी खबर आपको बता दें की त्योहारी सीजन के मद्देनजर ऑनलाइन रिटेल पोर्टल फ्लिकपार्ट के लिए किए गए एक विज्ञापन को लेकर विवादों में फंस गए हैं और ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उनके इस विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जाहिर की, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) इस विज्ञापन को लेकर बिग बी और फ्लिपकार्ट की कड़ी आलोचना करते हुए उपभोक्ता मंत्रालय के केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की अध्यक्ष निधि खरे के पास शिकायत भी दर्ज कराई है।
बता दें की कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने अमिताभ बच्चन वाले ऑनलाइन ई-कामर्स विज्ञापन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, 8 अक्टूबर से उपभोक्ताओं के लिए बिग बिलियन डेज शुरू होने वाला है। इस पर बिग बी सेल का प्रमोशनल ए़ड कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई ने बताया कि शिकायत मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर के पास दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता दें की सीएआईटी ने दावा किया कि सेल से संबंधित विज्ञापन भ्रामक है, उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन की कीमतों से जुड़ी गलत जानकारी दी जा रही है, ये उन लोगों के लिए जो इस विज्ञापन के बारे में नहीं जाते हैं कि यह विज्ञापन ऑनलाइन ई-कामर्स पर 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले सेल का प्रमोशनल एड हैं, सीएआईटी ने यह भी आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन भारत के छोटे रिटेलर्स के लिए नुकसानदायक हैं, उसने ई-कॉमर्स दिग्गज से विज्ञापन वापस लेने की मांग की है।
इसके अलावा, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑथिरिटी से विज्ञापन का प्रमोशन कर रहे बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आग्रह किया है, साथ ही ऑनलाइन ई-कामर्स के लिए सीसीपीए अधिनियम की धारा 2(47) के तहत कारावास और जुर्माना लगाने की बात कही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना