रिपोर्टर: साक्षी सक्सेना
हमारे देश में आमतौर पर जुट से बनी चारपाई प्रयोग आज भी कई हजारों लाखों घरों में होती है परंतु आधुनिकता के कारण इसका चलन खत्म होता जा रहा है यूं तो जूट से बुनी खाट ज्यादातर सड़क किनारे मिल जाती है। इसकी कीमत भी 2000 से लेकर अधिकतम 10 हजार रुपये तक होती है लेकिन क्या आपको पता है की ये ऑनलाइन भी मिल रही है और अमेरिका जैसे विशाल देश में इसका ट्रेंड चल रहा है और ऑनलाइन इसकी कीमत 1 लाख रुपए… जानकारी आपको भी हैरानी होगी लेकिन ये सच है।
भारत के देसी अंदाज की दुनिया दीवानी बन रही है भले ही आधुनिकता की दौड़ में भारतीय परिवार अब चारपाई जैसे पारंपरिक बेड से मुंह मोड़ रहा हो, लेकिन इसकी धाक सात समंदर पार अमेरिका जैसे टॉप क्लास देश में बढ़ती जा रही है। आपको बता दें की अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 चारपाई की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा पहुंच गई है। लोगों में इसे लेकर क्रेज इस कदर है कि धड़ाधड़ ऑर्डर हो रहे और स्टॉक खाली हो रहा है।