The goat ate the farmer’s flowers, the farmer reached the police station…पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब एक किसान बकरियों को लेकर थाने पहुंच गया और कहने लगा कि इन्होंने मेरी खेती खराब कर दी, मुझे इंसाफ दो…. अक्सर जब कोई मुसीबत या हमे इंसाफ चाहिए होता है तो हम पुलिस के पास पहुंचते है, और इंसाफ की गुहार लगाते है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दें की कानपुर में… जहां एक किसान दो बकरियों की शिकायत लेकर उन्हें थाने में लेकर पहुंच गया, बकरियों को देखकर पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए, किसान ने कहा कि साहब ये बकरिया मेरे गेंदे के फूल की फसल को खा गई हैं। जिससे मुझे बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। मुझे न्याय दिलाओ।
ये मामला कानपुर के गौरीककरा गांव का है, जहां रहने वाले एक किसान की गेंदे के फूल की खेती में बकरियों का झुंड घुस गया। इन बकरियों ने उसकी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया किसान की जब इन बकरियों पर नजर पड़ी तो उसे गुस्सा आ गया और वो बकरियों को पकड़कर उन्हें ऑटो में भरकर पांच किमी दूर साढ़ थाने में ले आया।
पुलिस थाने में बांध दी बकरियां
बता दें की किसान ने करीब 20 हजार रुपये से अधिक के नुकसान का हवाला देकर इन दोनों बकरियों को थाने में ही बांध दिया और पुलिस से कहा साहब इंसाफ दिलाइए। किसान की बात सुन पुलिस भी असमंजस में पड़ गई आखिर अब करे क्या, किसान के अड़े रहने पर बाद में पुलिस ने बकरियों के मालिक को बुलाकर हिदायत दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद और बकरियों को मालिक के सुपुर्द किया गया।
किसान ने लगाया आरोप
दरअसल रिंद नदी किनारे बसे गांव गौरीककरा में किसान बड़ी संख्या में फूलों की खेती करते चले आ रहे हैं, गांव के निवासी शैलेंद्र निषाद ने बताया कि उसने भी अपने खेतों में गेंदों की फसल बोई थी। फसल अब तैयार हुई और फूल निकलने लगे तो बकरियों ने उसकी फसल खराब कर दी, शैलेंद्र ने बताया कि गांव के कई लोग अपनी बकरियों को चराने की बजाए छोड़ देते हैं, जो फसल को बर्बाद करती है। इसकी शिकायत कई बार बकरियों के मालिक से की पर ये लोग मानते नहीं है।
वहीं थाने के एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में बकरियों के मालिक को हिदायत देकर बकरियों को सुपुर्द कराया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना