पुलिस को मिली सफलता, बरामद की 01 लाख 37 हजार की नकदी।
अल्मोड़ा। जिले के तेजतर्रार कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिसमे उ0नि0 विजय नेगी, का0 प्रकाश चन्द्र, का0 महेश आर्या, का0 करूण जोशी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान लोधिया चैक पोस्ट में वाहन संख्या UK01AE-8399 जो कि हल्द्वानी की ओर से आ रही थी, पुलिस ने वाहन रोककर जब चैक किया तो चालक दयाल पिनारी पुत्र खुशाल सिंह निवासी गरमपानी के कब्जे से 1,37,000.00 रु0 बरामद किये गये। पूछताछ पर बरामद धनराशि के कोई वैध कागजात न दिखा पाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट रिटर्निगं ऑफिसर को प्रेषित की गयी।