Big news” एक बार फिर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और RSS पर हमलवार हुए, आपको बता दें की उन्होंने बीते रविवार (17 सितंबर) को तेलंगाना के हैदराबाद में बीजेपी-आरएसएस पर तीखा हमला किया। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हैदराबाद में आरएसएस का कोई इतिहास नहीं है, बीजेपी तो खैर नई पैदाइश है. मजलिस के हक में बोलने का इन्हें कोई अधिकार नहीं है.”
हैदराबाद के सांसद ने कहा, “हमारे बुजुर्गों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई थी. तुर्रेबाज खान को गोली मार दी गई थी, वो हिन्दुस्तान को आजाद देखना चाहते थे.” न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अमित शाह कहते हैं बिना खून का कतरा गिरे सब कुछ हो गया. अमित शाह झूठ बोल रहे हैं. निजाम के योगदान को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता.”
“हमारी वफादारी देश से कम नहीं होगी”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “जो रजाकार थे वो भागकर पकिस्तान चले गए, जो वफादार हैं वो यहां लड़ रहे हैं. तुम्हारी गोलियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन हमारी वफादारी देश से कम नहीं होगी. हम भारत के आइन में रह कर अपनी लड़ाई लड़ेंगे.”
बीजेपी-आरएसएस पर हमला
उन्होंने कहा, “हम अमित शाह से पूछना चाहते हैं, आरएसएस के लोगों से पूछना चाहते हैं कि जो पहले चड्ढी पहनते थे अब पैंट पहनने लगे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आजाद हसन को जानते हैं? जय हिन्द का नारा जिसने दिया वो हसन हैं. रजाकार तो चले गए पर गोडसे और सावरकर की औलाद अभी हैं उनको भगाना है.”
“तेलंगाना में बीजेपी पंचर हो चुकी है”
नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने कहा, “उस नूंह के बारे में सोचो जहां लोगों को उनके घर से बेघर कर दिया गया. जब ट्रेन में वर्दीधारी नाम पूछकर, दाढ़ी देखकर गोली मार रहा था तब कोई एक मर्द का बच्चा उठकर कुछ नहीं बोला.” बीजेपी पर तंज कसते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तेलंगाना में बीजेपी पंचर हो चुकी है.”
विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर ओवैसी ने कहा, “मुझे आमंत्रित नहीं किए जाने की कोई परवाह नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र की कई पार्टियां भी इस गठबंधन की सदस्य नहीं हैं। हमने सीएम केसीआर से आगे बढ़ने और तीसरा मोर्चा बनाने और इसमें कई दलों को शामिल करने के लिए कहा है.”
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना