Rahul Gandhi, Soniya Gandhi और AIMIM, बीते दिन जब राहुल गांधी ने अपनी माता सोनिया गांधी को एक पपी गिफ्ट दिया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है, आपको बता दें की अपने पपी का नाम नूरी रखने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एतराज जताया है।
दरअसल, पिछले दिनों राहुल गांधी गोवा दौरे पर थे और वहीं से एक पपी को अपने साथ लेकर आए थे, दिल्ली लौटकर वर्ल्ड एनीमल डे पर राहुल गांधी ने ये पपी अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट किया, सोनिया गांधी को ये पपी काफी पसंद आया और इसके साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, परिवार ने इसका नाम नूरी रखा है।
‘इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान’
अब इसी नूरी नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है। AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा, “कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है.”
बता दें, नूरी नाम के इस पपी की नस्ल जैक रसेल टैरियर की एक नस्ल है, राहुल गांधी ने ये ‘शेड्स केनेल’ नाम के एक डॉग हाउस से लिया जिसे शरवानी पित्रे नाम की महिला चलाती हैं, उनका पेट डॉग्स का ही काम है। कहा जाता है कि जैक रसेल टैरियर ब्रिटेन की एक मशहूर नस्ल है, इसका वजन 4-7 किलो होता है और ऊंचाई करीब 25 सेमी होती है। ये भी कहा जाता है कि राहुल गांधी स्पेशली पेट डॉग खरीदने के लिए ही अगस्त में गोवा गए थे, उनको पपी बहुत पसंद है। पपी नूरी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना