Friday, December 1, 2023
Home International *World Cup" में टीम की फजीहत के बाद, बाबर आजम ने छोड़ी...

*World Cup” में टीम की फजीहत के बाद, बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

बड़ी खबर वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी आपको बता दें की पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है, बाबर ने बुधवार 15 नवंबर को एक बयान जारी कर सभी फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

वर्ल्ड कप 2023: बाबर आजम को पहली बार 2019 में पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाया गया था और 2021 में वो तीनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए थे. बाबर ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व करना गर्व की बात थी और उसे छोड़ने का फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन इस फैसले का सही वक्त भी यही था।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी मैच शनिवार 11 नवंबर को खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने उसे बड़े अंतर से हराया था. ये पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में पांचवीं हार थी. इस हार के बाद बाबर और उनकी टीम सोमवार 13 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचे थे. बाबर अपने घर लाहौर पहुंचे थे और तब से ही इस बात पर नजरें थीं कि कब बाबर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या होगा? क्या पाकिस्तानी बोर्ड उन्हें आगे के लिए भी बरकरार रखेगा? बुधवार को इसका जवाब मिल गया।

PCB ने की रोकने की कोशिश

बुधवार 15 नवंबर को बाबर ने लाहौर में पीसीबी के मुखिया जका अशरफ से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कप्तानी पर चर्चा हुई, जिसके बाद बाबर ने अपने फैसले का ऐलान किया. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशरफ ने बाबर को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी कप्तान बनाए रखने का प्रस्ताव दिया था लेकिन बाबर ने इसे ठुकरा दिया और तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी।

बताई सबसे बड़ी उपलब्धि

अपने बयान में बाबर ने कहा कि 4 साल के इस कार्यकाल में काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने हमेशा पूरे दिल के साथ क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के सम्मान को बनाने रखने का प्रयास किया. वर्ल्ड कप से पहले बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम वनडे क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनी थी और बाबर ने इसे सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ के सहयोग का नतीजा बताया. उन्होंने इस पूरे सफर में लगातार सपोर्ट के लिए फैंस को भी शुक्रिया कहा.बाबर ने इस जिम्मेदारी के लिए पाकिस्तानी बोर्ड का भी आभार जताया और कहा कि वो बतौर खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे. साथ ही बाबर ने नए कप्तान को पूरा सपोर्ट देने और अपना अनुभव बांटने का भी भरोसा दिलाया।

कप्तानी में लगातार नाकामी

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह नाकाम रही थी. टीम को 9 में से 5 मैचों में हार मिली थी, जो पाकिस्तान के इतिहास में पहला ही मौका है. खुद बाबर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. 9 पारियों में उन्होंने 320 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई थी. उसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में, 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में और एशिया कप 2022 के फाइनल में भी हार मिली थी. इसके अलावा एशिया कप 2023 में टीम सुपर-4 में ही बाहर हो गई थी. इन सभी टूर्नामेंट्स में बाबर भी बल्ले से नाकाम रहे थे।

RELATED ARTICLES

*Shocking News” रेस्तरां में महिला ने किया ऑर्डर सलाद पर परोस दी गई इंसानी कटी हुई उंगली, प्लेट में शरीर का अंग देख होश...

क्या हो अगर आप किसी रेस्तरां में अपने लिए कुछ ऑर्डर करे लेकिन उसकी जगह आपको कोई इंसानी मांस परोस दिया जाए, तो आपका...

*Ayodhya” Ram Mandir के कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकार करेंगे परफॉर्म!, होगी विश्व की सबसे बड़ी श्रीरामलीला; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Ayodhya में बन रहे राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीरामलीला मंचन का आयोजन होगा। 14 से अधिक देशों के कई...

*IB और पुलिस की जांच में खुलासा, खास मकसद’ के साथ पाकिस्तान से भारत आई है अंजू; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

बड़ी खबर आपको बता दें की अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान भागी अंजू वापस पाकिस्तान से भारत आ गई है, अंजू 5...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

*Shocking News” रेस्तरां में महिला ने किया ऑर्डर सलाद पर परोस दी गई इंसानी कटी हुई उंगली, प्लेट में शरीर का अंग देख होश...

क्या हो अगर आप किसी रेस्तरां में अपने लिए कुछ ऑर्डर करे लेकिन उसकी जगह आपको कोई इंसानी मांस परोस दिया जाए, तो आपका...

Recent Comments

Translate »