रुद्रपुर। अग्निशमन विभाग में चल फर्जी एनओसी प्रकरण को खबर पड़ताल द्वारा प्राथमिकता से लेने के बाद अब अग्निशमन विभाग ने खबर को संज्ञान में ले लिया है। जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने जिले के एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच का आदेश दिया है।
बताते चलें फायर विभाग में चल रहे फर्जी एनओसी प्रकरण को खबर पड़ताल ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने खबर का संज्ञान ले लिया है और जिले के एसएसपी को पत्र लिखकर जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।