ऊधम सिंह नगर जनपद के जसपुर में कावड़ियों के जत्थे पर मांस फेंकने के तथाकथित आरोप के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रुद्रपुर के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर को एक ज्ञापन सौंपकर ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्य मार्गों पर कांवड़ियों की आस्था के मद्देनज़र मांस व मछली की दुकानों को बंद करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी कोतवाली थानों को निर्देश दिए हैं कि कांवरियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए कांवरियों के रूट पर कोई भी मीट मांस मछली की दुकाने 3 दिन बंद रखी जाएं।
आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के हैप्पी चौहान नगर संयोजक, सुल्तान सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा आज हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं कावड़ियों के साथ जसपुर में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से यह मांग की गई है कि कावड़ियों के जाने वाले सभी रास्तों में खुली मीट मांस की दुकानों को बंद कर दिया जाए।
वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा कावड़ियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थानों कोतवाली यों को निर्देशित किया गया है कि कावड़ियों के रूट पर खुली हुई सभी मीट मछली की दुकानों को 3 दिन के लिए बंद रखा जाए इसके साथ ही उन्होंने दुकानें बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है।