शातिर महिलाओं ने ज्वैलर्स स्वामी को लगाया चूना, लाखों की कीमत के कंगन लेकर फरार
रुद्रपुर। शहर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर सिविल लाइन स्थित बंसल ज्वैलर्स पर दो अज्ञात महिलाओं व एक पुरुष के द्वारा लाखों रुपये की कीमत के कंगन चोरी करने की घटना सामने आई है। जिसपर बंस ज्वैलर्स के मैनेजर ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
सौंपी गई तहरीर में सिविल लाइन स्थित बंसल ज्वैलर्स के मैनेजर अमरजीत सिंह विर्क ने कहा है कि वह 30-09-2021 को रात्रि 10 बजे शोरुम बंद कर स्टाक का मिलान कर रहे थे, जिसमें 62.740 ग्राम के एक जोड़ी सोने के कंगज, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 53 हजार 620 रुपये है, जोकि काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले। जिस पर गत दिवस शोरुम में लगे सीसीटीवी टैक्नीशियन के द्वारा फुटेज की जांच की गई, जिसमें पाया की 30-09-2012 को दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर दो महिलायें उक्त सोने के कंगन चुराती दिख रही हैं। प्रार्थी ने सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को सौंपकर दोनों महिलाओं व उनके साथ आये एक पुरुष पर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
वहीं पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है और घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की तालाश कर रही है।