रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
जब से ट्विटर कंपनी Elon Musk के पास आई है तब से ट्विटर पर अलग अलग तरह की हरकत हो रहीं हैं आपको बता दें की बीते दिनों अचानक से ट्विटर के लोगो पर उड़ती चिड़िया की जगह कुत्ता आ गया था। आपको बता दें की पिछले साल नवंबर में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कहा था कि ब्लू चेकमार्क के लिए पैसा देना होगा। बता दें की उनके इस ऐलान के बाद दुनिया भर से अलग-अलग रिएक्शंस सामने आए। हालांकि, अब वो समय आ गया जब पुराने ब्लू टिक गायब हो गए हैं। अगर किसी को ब्लू टिक रखना है तो ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होगा लेकिन लोग उस समय हैरान रह गए जब कुछ लोगों का बिना पैसे दिए भी ब्लू टिक बच गया।
आपको जानकारी के लिए बता दें की ट्विटर पर कब्जा जमाने के बाद से एलन मस्क कमाई की नई तरकीब ढूंढ रहे हैं ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान भी उनमें से एक है। ये प्रोग्राम पिछले साल ही शुरू कर दिया गया था बता दें की मस्क ने साफ किया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे। अब अगर आप किसी का ब्लू टिक देखें तो समझ जाएं कि इसके लिए मंथली फीस दी जा रही है। आपको बता दें की कई सेलिब्रिटीज ने ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज करने की पॉलिसी का कड़ा विरोध किया था उनमें NBA सुपरस्टार लेब्रॉन जेम्स और अमेरिकी लेखक स्टिफन किंग बड़े नाम हैं। बता दें की इन दोनों ने साफ इनकार किया था कि ये ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे। अभी भी इन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा है, फिर भी इनके अकाउंट पर ब्लू टिक मौजूद है।
बता दें की एलन मस्क और ट्विटर की पॉलिसी की आलोचना करने वाले इन सेलिब्रिटीज का ब्लू टिक कायम रहना वाकई हैरान करता है। यूजर्स काफी कंफ्यूज हैं कि बिना पैसे दिए जेम्स और किंग का ब्लू टिक कैसे बचा रह गया हालांकि, यह कहानी इतनी नहीं है क्योंकि इसके पीछे एक बड़ा राज है। दरअसल, कुछ सेलिब्रिटीज को फ्री में ब्लू टिक रखने की सुविधा दी गई है। यानी चुनिंदा अकाउंट्स को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री दिया गया है हालांकि, इन लोगों के सब्सक्रिप्शन का खर्च एलन मस्क खुद दे रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें की एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि वो कुछ लोगों के लिए खुद से पैसा खर्च कर रहे हैं मस्क जिन लोगों के ब्लू सब्सक्रिप्शन का खर्च उठा रहे हैं उनमें विलियम शैटनर (जस्ट शैटनर), लेब्रोन जेम्स, स्टीफन किंग का नाम शामिल है.ब्लू सब्सक्रिप्शन को ना कहने वाले स्टिफन किंग ने भी इस मामले में एक ट्वीट किया है। किंग ने कहा कि ना तो उन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है और ना ही मोबाइल नंबर दिया है इसके बाद भी उनका ब्लू टिक मौजूद है इस पर एलन मस्क ने उनका नमस्ते करते हुए स्वागत किया।