रिपोर्टर: वेद प्रकाश यादव।
किच्छा: ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कठिन से कठिन मे रास्ते भी आसान हो जाते है।इस कहावत को ऊधम सिंह नगर जिलें की किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर सात मे रहने वाली पूजा श्रीवास्तव ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मे पूरे उत्तराखंड में वाणिज्य विषय मे सामान्य वर्ग मे दूसरा एवं ओबीसी वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर चरितार्थ कर दिया है।किच्छा की रहने वाली पूजा श्रीवास्तव का पिता रमेश श्रीवास्तव टेलर रमेश श्रीवास्तव एवं माता गंगा देवी जोकि गृहिणी है,पूजा श्रीवास्तव पांच बहन भाई है।आर्थिक स्थिति खराब होने के बाबजूद पूजा श्रीवास्तव ने खराब आर्थिक स्थिति को अपनी पढाई मे रोड़ा बनने नही दिया,पूजा ने कठिन परीश्रम के दम पर ही उत्तराखंड चयन सेवा आयोग के द्वारा माध्यिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा मे वाणिज्य विषय मे ओबीसी वर्ग प्रथम एवं सामान्य वर्ग मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है।पूजा श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरूजनों एवं मित्रों को दिया है।उन्होंने कहा कि मै उत्तराखंड सरकार के युवा मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद करना चाहती हूं,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं की पीड़ा को समझते हुए कम समय मे ही परीक्षा के परिणाम घोषित करा दियें।इस मौके पर बधाई देने वालों मे अरविंद श्रीवास्तव,सरस्वती देवी,नीरू श्रीवास्तव,डॉ शिव कुमार मित्तल,विवेक श्रीवास्तव, अंजना श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, हरनीत कौर,दीक्षा सक्सेना,दीपाली,अवनीत, मानसी,राहुल,डॉ. शुभ्रा कांडपाल, जसमान,मुकेश,आशू, अनंत,अन्या,सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल एवं कई लोगों ने बधाई दी।