काशीपुर। आदर्श आचार संहिता पर प्रशाशन ने सख्ती से पालन कराने के लिए राजनीतिज्ञो को अमलीजामा पहनाना और राजनीतिज्ञ दलों पर गाज गिराना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालो पर सख्ती से निपटने के लिए इस बार सीवी जिल नाम से एक एप जारी किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उलंघन करने वालों को प्रशासन की जानकारी में डालकर उसपर त्वरित कार्यवाही कराने में भागेदारी निभा सकता है।
उक्त एप पर काशीपुर से जुड़ी आई कई शिकायतों पर एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचते हुए कार्यवाही करी।
इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सीवी जिल एप से मिली शिकायतों पर आज मोके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही करी गई है और इसके साथ साथ उन राजनेताओं को नोटिस भी भेजा जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता के उलंघन के दायरे में आए है।
आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रशासन सख्त, राजनीतिक दलों पर गाज गिराना शुरू
RELATED ARTICLES