रुद्रपुर। उत्तराखण्ड पुलिस की तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर आरती पोखरियाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। एसआई आरती ने इंडियन रीयल हीरो अवार्ड – 2 में अपना लोहा मनवाया है। आरती पोखरियाल को इंडियन रीयल हीरो अवार्ड – 2 में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान से नवाजा गया है। बताते चलें आरती का ट्रैक रिकार्ड शुरु से ही दबंगता व जोश से भरा हुआ है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। एसआई आरती की कार्यशैली काफी निपुण रही है, जिसके चलते उन्हें उत्कृष्ट सम्मान दिया गया है।
उपलब्धि: देवभूमि की आरती को मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
RELATED ARTICLES