रुद्रपुर। पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है अभियुक्त रिंकू रम्पुरा का रहने वाला है, जिसपर 21 नवंबर 2021 को 376 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसे आज पेशी के लिए रुद्रपुर स्थित न्यायालय लाया गया था, जहां वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जिसके बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई है और रिंकू कोली को पकड़ने के लिए उसके रिश्तेदारों के यहां लगातार दबिश दे रही है।
मंगलवार को पुलिस दारा 52 कैदियों कों पेशी पर लाया गया था। जब शाम को पेशी पर ले जाने वाले जवानों द्वारा वापस जेल लाया गया। तब एक कैदी रिंकू कोली गायब था। जो वर्ष 2021 से जेल में बंद था । कैदी का पुलिस अभिरक्षा से भागे जाने की सूचना पुलिस लाइन के आरआई रुद्रपुर के अलावा एसएसपी सहित विभागीय आला अधिकारियों को दे दी गई है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पेशी पर फरार हुए कैदी भागने के मामले में पुलिस टीम की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी, फरार हुए कैदी को पकड़ने के लिए एसओजी समेत 3 टीमों का गठन किया गया है, जल्द पकड़ लिया जाएगा।