ऊधम सिंह नगर में छोटी बात को लेकर आजकल लोग इस कदर विवाद पर उतारू हो रहे हैं जिसकी बानगी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
आपको बता दें की ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर के पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित अटरिया देवी मंदिर कॉलोनी के रहने वाले जागेन्द्र सिंह के परिवार पर एक ड्राइवर और उसके मालिक ने उस वक्त हमला कर दिया जब उक्त परिवार ड्राइवर द्वारा तेज गति से वाहन ले जाने का विरोध कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार जागेंद्र सिंह के घर के सामने से टैक्सी चलाने वाला ड्राइवर ऋषि लगातार तेज गति से वाहन लेकर जाता था जिसको लेकर कई बार ऋषि से शिकायत की गई, लेकिन ड्राइवर ऋषि बाज़ नहीं आया। 11 जून की देर रात यानि 12 बजे के बाद 12 जून की रात्रि मैं टैक्सी लेकर ऋषि तेज गति से जा रहा था तभी घर के बाहर खड़े जागेंद्र सिंह के परिवार गाड़ी की चपेट में आने से बच गया जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से कहासुनी हो गई जिसके बाद ड्राईवर ऋषि ने छाबड़ा टूर एंड ट्रेवल के मालिक के बेटे करन छाबड़ा को मौके पर बुला लिया।
और ड्राइवर और टूर एंड ट्रैवल के मालिक के बेटे करन छाबड़ा ने मिलकर परिवार पर हमला कर दिया। उनके घर में घुसकर जागेंद्र सिंह और उसकी मां को जमकर पीटा जिसमें जागेंद्र की मां के सिर में करीबन 10 से 11 टांके आए हैं, और जागेंद्र सिंह के भी करीब 4 टांके आए हैं।
इस पूरी घटना की तहरीर सिडकुल पुलिस चौकी को सौंपी गई जिसमें अभी तक फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जानकारी लेने पर पता चला कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हालांकि छाबड़ा टूर एंड ट्रैवल कंपनी के मालिक राजेश छाबड़ा का कहना है कि ड्राइवर के साथ विवाद होने के बाद उनके बेटे को सूचना मिली थी जिसके बाद उनका बेटा करण छाबड़ा मौके पर मामले का निस्तारण करने के लिए पहुंचा था, करन छाबड़ा ने किसी पर कोई हमला नहीं किया।
वह इस पूरे मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि उक्त तहरीर जो प्राप्त हुई है उसकी विवेचना की जा रही है संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सवाल ये उठता है कि पीड़ित पक्ष के द्वारा दी गई तहरीर के बावजूद 3 दिन तक पुलिस ने किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और रसूखदार टूर एंड ट्रैवल कंपनी के मालिक का बेटा और ड्राइवर खुलेआम घूमते रहे।
हालांकि एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा यह कहा गया है कि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है अब देखना यह होगा कि जानलेवा हमला करने वाले रसूखदार ऊपर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।