छत्तीसगढ़: अक्सर लोग सोशल मीडिया का गलत प्रयोग करते है और साथ ही साथ मोबाइल फोन का अभी आज कल गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है जिस प्रकार आज के समय में जहां एक तरफ आज शिक्षा भी ऑनलाइन हो चुकी है जिस कारण बच्चे ज्यादातर मोबाइल फोन का प्रयोग करने लगे है पर अब यह मोबाइल फोन जुर्म को अंजाम देने में इस्तेमाल हो रहा है बता दें की नाबालिग बच्चे इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे है आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में एक 17 साल के नाबालिग लड़का जो सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो देखने का आदी था उसने 10 साल की नाबालिग बच्ची को अपने हवस का शिकार बना डाला। और किसी को इस बात के बारे में पता न चले इसलिए उसने नाबालिग बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बता दें की यह मामला छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले का है जहां मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने के आदी एक नाबालिक ने कथित तौर पर 10 साल की एक मासूम को हवस का शिकार बनाया यह करतूत लोगों के सामने नहीं आए इसके लिए उसने लड़की की हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की पुलिस ने 10 साल की लड़की से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 17 साल के नाबालिग आरोपी को पकड़ा है पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने बालिका से बलात्कार और हत्या के मामले में पड़ोस के एक लड़की को पकड़ा उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बालिका ने अपने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है सूचना के बाद पुलिस दल को घटनास्थल भेजा गया बाद में पुलिस दल ने बालिका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसके साथ आपको बता दें की पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका के साथ बलात्कार की जानकारी मिली तब हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पड़ोस की एक लड़की पर शक हुआ तब उससे पूछताछ की गई। बाद में लड़के ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने पुलिस को जानकारी दी कि वह मोबाइल में असली वीडियो देखने का आदी हैं। 26 तारीख को उसने मोबाइल पर असली वीडियो देखा और पड़ोस में रहने वाली बालिका के घर चला गया इस दौरान उसने बालिका कोकिला देख उससे बलात्कार किया और पोल खुलने के डर से बालिका को दुपट्टे के फंदे से लटका दिया घटना को अंजाम देने के बाद भी अपने घर चला गया उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी लड़के को बाल सुधार गृह भेज दिया है।