खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग की सुरई रेंज के अंतर्गत जंगल में झाड़ू बनाने वाली घास (शीक) लेने गए एक अधेड़ व्यक्ति को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी सीमा से लगे सुरई रेंज के वन क्षेत्र में कक्ष संख्या 47बी में यूपी के ग्राम महोफ थाना न्यूरिया पीलीभीत के निवासी हरनन्दन पुत्र मूलचंद आयु लगभग 51 वर्षीय अपनी पत्नी नानी देवी के साथ जंगल में झाड़ू बनाने वाली घास लेने गए थे। उसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और अधेड़ उम्र के हरनन्दन को घसीट कर जंगल की ओर ले गया। उनकी पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े परंतु जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे बाघ हरनन्दन को खींच कर जंगल के काफी अंदर ले गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा संबंधित वन अधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह मनराल तुरंत अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बमुश्किल बाघ के चुंगल से छुड़ाया। वन कर्मियों ने बड़ी मसक्कत के बाद टैक्टर के सहारे जंगल से मृतक हरनन्दन का शव निकाल कर सत्रहमील पुलिस के सहयोग से शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वही इस घटना पर खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मनको के अनुरूप वन विभाग कार्यवाही करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करेगा इस दौरान उन्होंने अपील करी कि ग्रामीण देर सवेर जंगल क्षेत्र में न जाएं जरूरत पड़ने पर भी झुंड बनाकर ही जंगल में जाएं। वही अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है हादसे के बाद से ही मृतक की पत्नी नानी देवी बेसुद हो गई है। जंगल से मृतक का शव बरामद करने वाली टीम में सुरई वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल के साथ डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी, वन दरोगा अजमत खां, वन दरोगा हरीश राम आर्य, वन दरोगा गोविंद सिंह कोरंगा एवं पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ललित बिष्ट, कांस्टेबल हरेंद्र थापा, चरन सिंह, राजीव चौहान, त्रिभुवन पडलिया आदि घटना स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा