रुद्रपुर के कारोबारी के घर लगी भयंकर आग…..
साक्षी सक्सेना/ ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। मंदिर में पूजा करने के लिए चलाई गई जोत से घर में आग भड़क गई वक्त रहते परिजनों को पता चल गया जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग को बुझाया।
आपको बता दें कि रुद्रपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी नरेश बब्बर ने अपने घर में बने मंदिर में जोत जला कर पूजा अर्चना की जिसके बाद अचानक आग भड़क गई हालांकि आग के चलते गनीमत रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ इसके साथ ही घर में रखे सामान को भी ज्यादा क्षति नहीं पहुंची हालांकि वक्त रहते ही परिजनों ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दे दी जिसके बाद अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी ।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी नरेश बब्बर ने ख़बर पड़ताल से बातचीत में बताया कि उन्होंने मंदिर में जोत जला कर पूजा की जिसके बाद हो सकता है चूहे ने उस ज्योत को उल्टा दिया जिसके बाद पहले मंदिर में आग लगी और उसके बाद धीरे-धीरे आज बढ़ती चली गई हालांकि फ़ायर अधिकारी भी इस आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।