रुद्रपुर। शहर में हुई चंद घंटों की बारिश ने नगर निगम को आईना दिखाया है। कुछ घंटों की बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। शहर के मुख्य बाजार, ट्रांजिट कैम्प, डीडी चौक समेत कई इलाके जलमग्न हो गए। जिसपर नगर निगम चुप्पी साधे रहा हालांकि नगर निगम काफी वायदे करता है कि मानसून को लेकर निगम पूरी तरह तैयार है लेकिन चंद घंटों की बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी। वहीं अगर कुछ घण्टे और मेघ बरसते तो पूर्व में आई आपदा से विकराल रुप रुद्रपुरवासियों को देखना पड़ेगा।
चंद घंटों की बारिश ने नगर निगम को दिखाया आईना, शहर हुआ जलमग्न
RELATED ARTICLES