पूरे देश को हिलाकर रख देने वाला और बहुचर्चित केस श्रद्धा हत्याकांड जिसको 6 महीने पहले अंजाम दिया गया था और पुलिस अभी भी सबूत जुटाने में जुटी है आपको बता दें की दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस जैसा का एक और मामला सामने आया है। जिसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। बता दें की पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है आरोप है कि महिला ने बेटी के साथ मिलकर पति के 22 टुकड़े कर डाले आफताब की तरह उन्होंने भी शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख और दिए गए सभी को दिखाने लगा दिया श्रद्धा की तरह अंजन दास की हत्या भी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी जिसका पुलिस ने खुलासा अब किया है।
इसके साथ ही आपको बता दे कि पुलिस को जून के महीने में कुछ मानव अंग मिले थे इसके बाद कुछ और जगहों से अंग मिले तो पुलिस ने तहकीकात शुरू की हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हो पाया था श्रद्धा मर्डर केस के बाद केस की जांच तेज हुई तो पुलिस सबूतों के तार जोड़ते हैं मृतक की पत्नी पूनम और बेटे दीपक तक पहुंच गई बताया जा रहा है कि पूनम और दीपक ने अर्जुन दास के टुकड़े करने के बाद शव को फ्रिज में रखा रात को वह पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अंगों को फेंकते रहे। जानकारी के मुताबिक बता दे कि पूनम ने पुलिस से कहा की दास का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था और यह हत्या की वजह बना बताया जा रहा है कि पूनम और दीपक नींद की गोलियां देकर अर्जुन को हमेशा हमेशा के लिए सुला दिया मां बेटे ने धारदार हथियार से अंजन के शरीर के 22 टुकड़े कर डाले। इसके बाद बेहद शातिरराना तरीके से उन्होंने शव को भी ठिकाने लगा दिया।
बता दें की अंजन दास की हत्या का मामला ऐसे समय पर सामने आया जब हाल ही में श्रद्धा मर्डर केस के खुलासे ने पूरे देश को हैरान कर दिया आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा का गला दबाकर हत्या की और 35 टुकड़े करके के शव को ठिकाने लगा दिया पुलिस इस केस की जांच में जुटी और सबूतों को तलाश कर रही है।