आपके अपने भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल खबर पड़ताल के द्वारा शुरू की गई महिम के बाद अब लोग जागरुक होकर अपने साथ हुई ठगी के खिलाफ न्यायालय और पुलिस का दरवाजा खटखटा रहे हैं जिसके चलते अब रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दिनांक 30. 10. 2023 को शिकायतकर्ता सुच्चा सिंह पुत्र गरीब सिंह निवासी ग्राम गोविंदपुरा कचनाल तहसील व थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर 14 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर इंग्लैंड भेजने और नकली स्टडी वीजा बनाकर देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज़ की है।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 606/2023 मे धारा 420, 406, 467, 468, 471 ,120 बी आईपीसी में दर्ज किया है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काशीपुर बायपास रोड स्थित गाव चौक के पास राधे टावर सुविधा होटल के सामने मौजूद बरार ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी मालिक बरार ओवरसीज द्वितीय तल सुविधा होटल के सामने राधे टावर काशीपुर बायपास रोड गाव चौक रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर,
2- किरणदीप कौर पत्नी खुशवंत सिंह पुत्री मनमोहन सिंह,
3- मनमोहन सिंह निवासीगण बेरिया रोड शिवपुरी ढोढूपुरा उर्फ छोटूपुरा बाजपुर जिला उधम सिंह नगर अभियुक्त गणों द्वारा वादी के पुत्र इंद्रजीत सिंह के इंग्लैंड में पढ़ाई करने भेजने के नाम पर धोखाधड़ी एवं कूटरचना दस्तावेज बनाकर फर्जीवाड़ा करते हुए 14 लाख 20 हजार रुपये हड़प लेने के संबंध में पंजीकृत किया गया है।
रुद्रपुर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कांडपाल को सौपी गई है।