पुलिस ने 120 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चंपावत। जिले के तेजतर्रार कप्तान देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में लगातार चंपावत जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने की मुहिम चलाई जा रही है।इसी क्रम में टनकपुर सीओ के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष बनवासा के नेतृत्व में थाना पुलिस तथा एडीटीएफ चंपावत की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कैनाल गेट बनवासा से अभियुक्त तबरेज अख्तर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज को हिरासत में लेकर तलाशी करने पर उसके पास से 120.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया , इसके साथ ही आरोपी अख्तर से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है कि वह किसके लिए काम करता था और कब से काम कर रहा है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने 5000 और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने 2500 का इनाम दिया है