प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का शिकार होने से बचे– गंगवार
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना जहां पूरे देश में गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कुछ लोगों ने ठगी का कारोबार शुरू कर दिया है आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी योजना है जो नगर पालिका नगर निगम के माध्यम से आम जनता को मकान उपलब्ध कराती है लेकिन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर मुख्यालय पर बाहर के कुछ लोग जिनमें ओजस बिल्डर और उनके गुर्गे शामिल हैं उन्होंने अपनी मनमर्जी से फार्म भर कर ठगी का कारोबार शुरू कर दिया है अभी तक ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कहीं भी ली गई है ना ही कहीं प्रोजेक्ट शुरू किया गया है और ना ही सरकार द्वारा इसकी कोई अनुमति दी गई है फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरवा कर धड़ल्ले से ठगी की जा रही है

भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने आम जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हो रही ठगी से बचें