लखीमपुर खीरी में सबसे बड़ा अपडेट।
लखीमपुर खीरी। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी की लगातार गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और किसानों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था इसके मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सख्त टिप्पणी के बाद और मामले का पता संज्ञान लेने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आई और आशीष मिश्र लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में बुलाकर पूछताछ की जिसमें गठित टीम एसआईटी को संतोषजनक जवाब और पूछताछ में सहयोग न करने के चलते पुलिस ने आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया,
वही आशीष मिश्र को सोमवार तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर लखीमपुर खीरी जिला जेल में आशीष मिश्र को भेजा, पुलिस ने 3 दिन की रिमांड मांगी थी, आशीष के वकील ने पुलिस कस्टडी का विरोध किया।
वह इस पूरे मामले में अब सोमवार को न्यायालय में उनके वकील आशीष मिश्र के वकील उनकी जमानत मिलने और पुलिस कस्टडी ना मिलने को लेकर पैरवी करेंगे।